मुंगेर, नवम्बर 20 -- मुंगेर, एक संवाददाता कलेक्ट्रेट के संवाद कक्ष में गुरुवार को डीएम की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व अभियान, जमाबंदी कार्य और लंबित आवेदनों के निष्पादन पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक सभी अंचलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि, जमाबंदी और राजस्व वसूली में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि, यदि मुंगेर जिला राज्यस्तर पर टॉप-10 से बाहर हुआ तो संबंधित अधिकारियों पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, उन्होंने सभी अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने, कार्यालय में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा कर्मियों को भी समयपालन का निर्देश देने को कहा। डीएम ने कहा कि, विधानसभा निर्वाचन- 2025 के कारण धीमी पड़ी कार्य गति को अब तेज किया जाए और लंबित ...