हाजीपुर, जनवरी 21 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि वैशाली जिले में किसान निबंधन (फार्मर रजिस्ट्री) के अंतिम दिन अपराह्न 03 बजे तक एक लाख 39 हजार से अधिक किसानों को निबंधन हो चुका है। इनमें प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से जुड़े 58 हजार से अधिक किसान शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के एक लाख 95 हजार 228 योग्य लाभुक बताया गया है, जिसमें 58 हजार से अधिक किसानों को फार्मर रजिस्ट्री हो चुका है। शेष बचे 56 हजार 228 लाभुकों का किसान निबधंन नहीं हो सका है। हालांकि कृषि विभाग का कहना है कि देर शाम तक किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कार्य जारी रहेगा। देर के शाम के बाद फार्मर रजिस्ट्री के आंकड़े प्राप्त होने के बाद किसान फार्मर रजिस्ट्री का आंकड़ा में इजाफा हो सकता है। दस्तावेत यानी जमाबंदी में विसंगतिया फार्मर रजिस...