शाहजहांपुर, जनवरी 31 -- शाहजहांपुर। प्रदेश की जेलों में बंद निर्धन-गरीब बंदियों की जमानत राशि एवं जुर्माना आदि के भुगतान के निमित्त जिला स्तर पर गठित अधिकार प्राप्त समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। बैठक में ऐसे बंदियों पर विचार विमर्श किया गया जो जमानत होने के बाबजूद भी रिहा नही हो पा रहे उनकी रिहाई के सम्बन्ध में विचार किया गया। दो बंदी के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र अंतरिम जमानत को लगायी गयी हैं। शेष तीन बंदी का पता सत्यापन नहीं हुआ है। जिस सम्बन्ध में एसपी ने बताया कि बंदी का थाने द्वारा पते का सत्यापन करने के उपरांत उचित कार्यवाही होगी। इस दौरान समिति अध्यक्ष डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, समिति सदस्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीयूश तिवारी, समिति सदस्य एसपी राजेश एस, समिति सदस्य अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा प्रथम, स...