नई दिल्ली, अगस्त 14 -- सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुरुवार को रेणुकास्वामी हत्याकांड में सभी आरोपियों की जमानत रद्द कर दी। अदालत ने कहा कि कोई व्यक्ति कितना भी लोकप्रिय हो कानून की नजर में सभी समान हैं। अदालत द्वारा जमानत रद्द करने के बाद पुलिस ने कन्नड़ अभिनेता दर्शन को गिरफ्तार और अभिनेत्री पवित्रा को हिरासत में ले लिया। न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति आर. महादेवन की पीठ ने कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि इसमें कई खामियां हैं। शीर्ष अदालत ने अधिकारियों को दर्शन एवं अन्य आरोपियों को तुरंत हिरासत में लेने तथा जल्द सुनवाई का आदेश दिया। पीठ ने कहा कि हमने हर पहलू पर विचार किया। पीठ ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश में गंभीर खामियां हैं और यह एक यांत्रिक तरीके को दर्शाता है। इसके अलावा हाईकोर्ट ने सुनवाई से पहले के चर...