वाराणसी, जून 8 -- जमानत मिलने पर निकाला जुलूस, फिर हुए गिरफ्तार फोटो- आबिद शेख 1 और आबिद शेख 2, तथा गिरफ्तार आरोपियों के नाम पर। - चेतगंज पुलिस ने मारपीट, लूट, दलित उत्पीड़न में बीते माह भेजा था जेल - शुक्रवार शाम जेल से छूटने पर तेलियाबाग में समर्थकों संग निकाला जुलूस - सोशल मीडिया पर जुलूस का वीडियो अपलोड होने के बाद वायरल हुआ - वापस आबिद शेख समेत दो को पकड़ा गया, दो और मुकदमे दर्ज किये वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लूट, मारपीट, दलित उत्पीड़न और धमकी के केस में जमानत पर छूटे आरोपी आबिद शेख ने शुक्रवार रात तेलियाबाग क्षेत्र में जुलूस निकाला था। बिना अनुमति जुलूस और नारेबाजी और ट्रैफिक बाधित करने के आरोप में चेतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आबिद शेख समेत अरमान और जावेद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। जुलूस में शामिल युवकों की पहचान की जा रही है। ...