मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 19 -- तितावी पुलिस ने जमानत के दौरान रील बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है, जबकि उनका एक साथी अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई। तितावी पुलिस ने मारपीट के मामले में पंकज, अर्जुन, कुणाल व एक बाल अपचारी निवासीगण गांव नंगला पिथौरा थाना तितावी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने मामले में आरोपियों को 14 दिसम्बर को एसडीएम कोर्ट में पेश किया। एसडीएम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आरोपियों ने कोर्ट के बाहर अपने अन्य साथियों से मोबाइल पर वीडियो बनवाई। उसके बाद वीडियो पर फिल्मी डायलोग्स पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। तितावी थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि वीडियो पर संज्ञान लेकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस...