रामपुर, फरवरी 26 -- रामपुर/हरदोई। धोखाधड़ी के केस में सजायाफ्ता सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम मंगलवार को सशर्त जमानत पर हरदोई जेल से रिहा हो गए। अब्दुल्ला मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे रामपुर पहुंचे। घर लौटने पर समर्थकों ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की। दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट ने 18 अक्तूबर 2023 में सात साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद अब्दुल्ला आजम को न्यायिक अभिरक्षा में रामपुर जिला जेल भेज दिया था। उनके साथ ही उनके पिता आजम खां और मां तजीन फात्मा को भी जेल भेजा गया था। बाद में सुरक्षा कारणों से आजम खां को सीतापुर और अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल शिफ्ट किया गया था। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 18 फरवरी को अब्दुल्ला की जमानत अर्जी मंजूर कर दी थी। सोमवार को उनका रिहाई परव...