जमशेदपुर, जून 26 -- जमशेदपुर। जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह को झारखंड उच्च न्यायालय से बुधवार को जमानत मिलने के बाद समर्थकों में खुशी का माहौल है। समर्थकों ने इसे "जनता की जीत" बताया और जश्न मनाते हुए उनका स्वागत किया।28 मई को मऊभंडार ओपी क्षेत्र के दाहीगोड़ा में ड्रेनेज निर्माण विवाद में नामजद होने के बाद उन्हें 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। हालांकि, अब उच्च न्यायालय से राहत मिलने पर वे बुधवार शाम घाटशिला उपकारा से बाहर आए।उनकी रिहाई के बाद समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों, नारों और फूलों की वर्षा के साथ उनका स्वागत किया। रैली के रूप में शहर भ्रमण के बाद कर्ण सिंह ने रंकिनी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और इसे जनता की जीत बताया। उन्होंने कहा कि वे हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे।इस मौके पर ज़िला परिषद सदस्य कविता परमार, देवयानी मुर्...