विकासनगर, मई 21 -- विकासनगर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 10.50 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी कुछ दिन पहले पशु क्रूरता अधिनियम के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। वर्तमान में वह जमानत पर था। बाजार चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि उत्तराखंड को ड्रग फ्री अभियान के तहत लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताया कि इसी क्रम में मंगलवार रात को वह अपने हमराह के साथ चेकिंग पर थे। जैसे ही वह गश्त करते हुए पुल नंबर दो भीमावाला के पास पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर सकपका गया और झाड़ियों की तरफ जाने लगा। इसी दौरान उसने अपनी जेब से एक पन्नी सड़क पर फेंक दी। ...