देहरादून, अक्टूबर 15 -- देहरादून में नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोपी पिता के खिलाफ एक बार फिर मुकदमा दर्ज हुआ है। लड़की ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी पिता जेल से जमानत पर छूटने के बाद से लगातार उसे और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोपी का मकसद बेटी से दुष्कर्म वाले पॉक्‍सो केस को वापस लेने के लिए दबाव बनाना है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।​ नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि लड़की की तहरीर पर उसके पिता के खिलाफ धारा 506 (आपराधिक धमकी) और पॉक्‍सो अधिनियम की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने परिवार की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं और मामले की जांच को प्राथमिकता पर रखा गया है। आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।​ यह भी पढ़ें- बीमारी ठी...