पटना, नवम्बर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद लालू प्रसाद यादव की फैमिली में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। संजय यादव और रमीज का जिक्र करते हुए लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया। आरजेडी के नेतृत्व में बिहार चुनाव में महागठबंधन की करारी हार हुई है, जबकि एनडीए को 202 सीटें मिलीं। इसके बाद से ही तेजस्वी की रणनीति और उनके आसपास रहने वालों पर सवाल उठने लगे हैं। तेजस्वी के राइट हैंड संजय यादव माने जाते हैं जोकि हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं। रोहिणी ने अपने पोस्ट में संजय पर भी सवाल खड़े किए हैं।कौन हैं रमीज नेमत, जिसका रोहिणी ने किया जिक्र रोहिणी आचार्य ने जिस रमीज नेमत का जिक्र किया है, वह भी तेजस्वी यादव के स्कूल के दिनों के दोस्त हैं। तेजस्वी, संजय और रमीज तीनों सालो...