गंगापार, नवम्बर 5 -- क्षेत्र के भीटा गांव निवासी एक युवक की दो वर्ष पूर्व हुई जघन्य हत्या मामले में जेल में बंद दो हत्यारोपियों ने जेल से छूटने के बाद मृत युवक के पिता को मंगलवार को घेरकर पैरवी न करने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। जिसमें पीड़ित ने घूरपुर थाने पहुंच शिकायत की थी जिसमें पुलिस ने दो हत्यारोपियों के साथ दो अज्ञात के खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। घूरपुर थाना क्षेत्र के भीटा गांव निवासी शैलेश मिश्र के तेईस वर्षीय बेटे श्वेतांश उर्फ अमन मिश्र की विगत 18 जनवरी 2023 के दिन जघन्य हत्या कर दी गई थी। जिसमें शैलेश मिश्र ने जसरा निवासी नीतीश केसरवानी पुत्र मल्लू केसरवानी और उसके दो भाई पुरुषोत्तम केसरवानी और शुभम केसरवानी सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज कर पुलिस ने सभी आरोपियों को ...