संभल, नवम्बर 4 -- संभल। जमानत पर बाहर आए संभल हिंसा के आरोपियों पर पुलिस नजर रखेगी। पुलिस इन आरोपियों की आवाजाही और संपर्क के बारे में सूचनाएं जुटाएगी। संभल हिंसा के 23 आरोपी जमानत पर बाहर हैं। बीते वर्ष 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल को नामजद करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किए थे। हिंसा में पुलिस 97 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट समेत 23 आरोपी अदालत से जमानत पर बाहर हैं। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई का कहना है कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। हिंसा में जेल काटकर जमानत पर आए सभी आरोपियो...