हिन्दुस्तान संवाददाता, अक्टूबर 14 -- यूपी के फतेहाबाद के दूधिया के हत्यारोपी का शव मुरैना के जंगल में संदिग्ध हालात में मिला। वह इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर आया था। बीते दिनों दूधिया के भाई पर हुई फायरिंग में भी उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। मध्य प्रदेश के नीमच में हुई डकैती में भी उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। 10 अक्तूबर की दोपहर मुरैना के थाना देवगढ़ के चंदेलपुरा गांव के जंगल में 28 वर्षीय युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला था। उसकी शिनाख्त थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव प्रतापपुरा निवासी विशाल शर्मा उर्फ अपराधी पुत्र विलियम के रूप में हुई। सोमवार को उसके परिजन भी देवगढ़ पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि विशाल छह अक्तूबर से घर से लापता था। यह भी पढ़ें- लखनऊ में 97 अवैध टाउनशिप के खुलासे से हड़कंप, इंजीनियरों पर ऐक्शन की तैयारी 12 अक...