जहानाबाद, अगस्त 7 -- कुर्था, निज संवाददाता पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मैगनु के निर्देश पर कुर्था थाना क्षेत्र के जमानत पर छूटे पूर्व के अपराध हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट, शराब कारोबारी आदि सूची में शामिल अपराधियों का भौतिक सत्यापन थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के द्वारा घर-घर जाकर किया गया। इस बाबत कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में जाकर जमानत पर छूटे लोगों का भौतिक सत्यापन घर-घर जाकर किया गया। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में जा-जाकर नक्सल गतिविधि में शामिल लोगों के घर के दरवाजे पर बुलाकर उसका सत्यापन कर उनका आचरण का सत्यापन किया गया। जमानत पर छूटने के बाद अपराधियों की क्या गतिविधि है, उनकी नियमित आचरण की जानकारी ली गई। साथ ही उन्होंने बताया कि समाज में शांति कायम रह...