हल्द्वानी, नवम्बर 23 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। किच्छा में रहकर मजदूरी करने वाले बदांयू, यूपी निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक एनडीपीएस के मामले में करीब छह साल पहले जेल जा चुका था। वर्तमान में वह जमानत पर बाहर था। युवक की मौत के मामले की किच्छा पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार 15 नवंबर को किच्छा में एक व्यक्ति बेसुध हालत में सड़क किनारे मिला। सूचना के बाद पुलिस स्थानीय सीएचसी में ले गई, जहां उसे भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान हालत बिगड़ने पर उसे 16 नवंबर को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी लाया गया। यहां 20 नवंबर को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। लेकिन शिनाख्त नहीं होने के कारण उसका शव मोर्चुरी में रखा गया था। पुलिस की ओर से प्रचार-प्रसार करने के बाद शनिवार शाम मृतक की पहचान छरैली, उसहैत बदायूं व...