रामपुर, नवम्बर 22 -- क्षेत्र में किशोरी के पुराने अपहरण मामले के बीच नया मोड़ तब आया जब पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि जमानत पर छूटे आरोपी ने दोबारा किशोरी को उसके घर से उठाकर ले गए। पीड़िता की मां ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, किशोरी का अपहरण बीते वर्ष 31 अगस्त को नगर के अजय, वीरसिंह और लीला देवी के द्वारा किया गया था। मामले में कोतवाली में बीएनएस की कई धाराओं तथा पॉक्सो की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस विवेचना पूरी कर 20 जनवरी को आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर चुकी है। इस प्रकरण में मुख्य आरोपी अजय को माननीय उच्च न्यायालय से सशर्त जमानत मिली थी। जिसमें साफ निर्देश था कि वह गवाहों या पीड़ित पक्ष ...