नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- नई दिल्ली, का. सं.। स्पेशल स्टाफ ने सोमवार को हत्या के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद वसूली शुरू करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी इलाके में वर्चस्व बनाने के लिए शराब तस्करों, जुआरियों व अन्य बदमाशों से जबरन वसूली कर रहा था। आरोपी के पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। आरोपी ने हथियार रघुवीर नगर निवासी लक्की से खरीदा था। पुलिस उपायुक्त दराडे शरद भास्कर के मुताबिक, सोमवार को पकड़े गए आरोपी की पहचान 29 वर्षीय मनोज उर्फ नेपाली निवासी झुग्गी रमेश नगर के रूप में हुई है। वह साल 2017 में ख्याला इलाके में हुई हत्या के एक मामले में जेल में बंद था और इस साल जनवरी में जमानत पर बाहर आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...