संवाददाता, जुलाई 13 -- लखनऊ में दुबग्गा में जमानत पर छूटे आरोपित द्वारा महिला से दोबारा दुष्कर्म कर हाथ-पैर बांधकर झाड़ियों में फेंके जाने के मामले में पीड़िता की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। पुलिस की तफ्तीश में उसके कपड़े सुरक्षित थे। न तो अस्त व्यस्त थे न फटे थे और न ही मिट्टी अथवा कीचड़ लगा था। हालांकि पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपित अंशू मौर्य को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। पुलिस टीम अब पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से रविवार को राय लेगी। उधर, गिरफ्तारी के बाद आरोपित ने पूछताछ में पुलिस से बताया कि गुरुवार को जिस समय की घटना महिला बता रही है। उस समय वह मौरा गांव में था। वह घर से उस दिन निकला ही नहीं तो दुष्कर्म कैसे करेगा? वहीं, पुलिस ने प्राथमिक जांच में जब घटनास्थल के आस पास बीटीएस पर एक्टिव मोबाइ...