चंदौली, दिसम्बर 12 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवादझझ। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देश पर डिप्टी एसपी स्नेहा तिवारी ने गुरूवार को सकलडीहा कोतवाली का मुआयना किया। इस दौरान महिला हेल्प डेक्स सहित विभिन्न फाइलों का निरीक्षण किया। चेताया कि महिला फरियादी की तत्काल सुनवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय। जमानत पर रिहा होकर आने वाले पेशेवर अपराधियों द्वारा अनुबंधन तोड़ने पर मजिस्ट्रेट के निर्देश पर रिकवरी कराये जाने का निर्देश दिया। मुआयना को लेकर कोतवाली में सुबह से पुलिस कर्मी सहित महिला हेल्प डेक्स पर पुलिस तैनात रही। डिप्टी एसपी स्नेहा तिवारी ने मालखाना से लेकर शस्त्र सहित पेशेवर और हिस्ट्रीशीटरों के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। नकबजनी और चोरी करने वाले और चोरी की सामान खरीदने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई का नि...