कुशीनगर, सितम्बर 19 -- कुशीनगर। जनपद में पूर्व में गो तस्करी में संलिप्त जमानत पर आये अभियुक्तों के भौतिक सत्यापन अभियान के तहत कुल 44 अभियुक्तों को पुलिस कार्यालय पर बुलाकर कड़े निर्देश दिए गये। गो तस्करी में संलिप्त जमानत पर आये अभियुक्तों के भौतिक सत्यापन अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों से गो तस्करी में पूर्व में संलिप्त, जमानत पर आये कुल 44 अभियुक्तों को पुलिस कार्यालय कुशीनगर में बुलाकर कड़े निर्देश दिये गये। यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण, गो-रक्षा, जनपद में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की गई। जनपद कुशीनगर में गो तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप गो तस्करी जैसे संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सत्यापन अभियान चलाया ज...