बागपत, जनवरी 31 -- अपहरण और दुष्कर्म के प्रयास के मामले में जेल से जमानत पर छूटकर आए आरोपी ने किशोरी के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पता चलने पर किशोरी के दादा ने कोतवाली पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। वर्ष 2020 में बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से किशोरी का अपहरण कर लिया गया था। आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। विफल होने पर उसकी पिटाई की थी। पता चलने पर किशोरी के दादा ने आरोपी युवक सोनू के खिलाफ बागपत कोतवाली पर अपहरण और दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तभी आरोपी युवक सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फिलहाल आरोपी जेल से जमानत पर छूटकर आया हुआ है। किशोरी के दादा का आरोप है कि जेल से जमानत पर आए आरोपी युवक सोनू ने उसकी पौत्री ...