फरीदाबाद, जुलाई 21 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। नीमका जेल में बंद कैदियों को फर्जी तरीके से जमानत दिलाने के मामले में एसजीएम नगर थाना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। मामले की जांच की जिम्मेदारी पुलिस चौकी एनआईटी तीन को सौंपी गई है। गौरतलब है कि शनिवार रात एसजीएम नगर थाना की पुलिस ने एक डॉक्टर समेत सात अन्य पर मुकदमा दर्ज किया था। आरोपियों में बीके अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी भी हैं। मुकदमा क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 के प्रभारी राकेश की शिकायत पर दर्ज किया गया था। सेक्टर-दो निवासी एक व्यक्ति की ने नवंबर-2024 को पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक शिकायत दी थी। उसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि शहर स्थित कुछ डॉक्टर, अस्पताल के कर्मचारी नीमका जेल में बंद विचाराधीन/सजाया...