अमरोहा, सितम्बर 13 -- गजरौला, संवाददाता। प्रधानाचार्य पर छात्राओं व शिक्षिका से अश्लील बात करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को प्रधानाचार्य स्कूल पहुंचे। वहीं पुलिस ने दो और छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं। बताया जाता है कि पीड़िता एक छात्रा दलित है। शहर के शिव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा.शलभ भारद्वाज पर शिक्षिका और छात्राओं के साथ अश्लील बात करने का आरोप हैं। पीड़ित छात्राओं और शिक्षिका ने बीती सात अगस्त को राज्य महिला आयोग स्तर पर इस बावत शिकायत की थी। इसके साथ ही डीआईओएस से भी शिकायत की गई थी। महिला आयोग ने मामले की जांच की जिम्मेदारी सीओ अंजलि कटारिया को सौंपी थी जबकि डीआईओएस ने भी अपनी अलग जांच समिति बनाई थी। आरोप है कि इन शिकायतों के बाद भी प्रधानाचार्य के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। हाल ही में कुछ अन...