उन्नाव, दिसम्बर 4 -- अचलगंज। अचलगंज क्षेत्र के बड़ौरा गांव में किसान मनोज की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने महज 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। चौंकाने वाला खुलासा यह है कि मनोज की हत्या उन्हीं दो युवकों ने की, जिनकी जमानत वह रुपये लेकर करवाता था। जमानत के 60 हजार रुपये न लौटाने की खुन्नस में जेल से छूटे दोनों आरोपियों ने मनोज की बेरहमी से हत्या कर दी। जांच में सामने आया कि मनोज के पास ढाई बीघा भूमि थी। वह जेल में बंद संगीन अपराधियों से रुपये लेकर उनकी जमानत करवाता था। इसी अवैध काम ने उसकी जान ले ली। अचलगंज थाना प्रभारी बृजेश कुमार शुक्ल के अनुसार, थानाक्षेत्र के रायपुर सातन जमेल गांव का 19 वर्षीय शिवम यादव पुत्र राजकुमार किशोरी से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद था। उसने जमानत के लिए मनोज को 60 हजार रुपये दिए थे। जेल से छूटने के बाद शिवम लगा...