मुरादाबाद, अक्टूबर 4 -- मुकदमेबाजी की रंजिश में दो युवकों ने कोर्ट से जमानत कराने के बाद कचहरी परिसर में अधिवक्ता के साथ मारपीट कर दी। आरोपियों ने जान से मारने तक की धमकी दी। कटघर थाना क्षेत्र निवासी अधिवक्ता की शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपी आपस में सगे भाई हैं। कटघर थाना क्षेत्र के रहमतनगर निवासी अधिवक्ता मोहम्मद फहीम ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने कटघर थाने में मोहसिन के खिलाफ 15 नवंबर 2024 में धमकी देने का केस दर्ज कराया था। इसी मुकदमे को वापस लेने के लिए आरोपी दबा बना रहे थे। बीते 24 सितंबर की रात आरोपी मोहसीन और उसके भाई मोनिस ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर फहीम के साथ मारपीट कर दी। जिसका मुकदमा भी कटघर थाने में दर्ज कराया गया। पीड़ित मोहम्मद फहीम के अनुसार तीन ...