दरभंगा, जनवरी 2 -- लहेरियासराय। दरभंगा मंडल कारा में न्यायिक अभिरक्षा में विचाराधीन बंदियों का ससमय वकालतनामा पर अंगूठे का निशान लगाकर नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है। इस कारण बंदियों का जमानत आवेदन न्यायालय में दाखिल नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को बहेड़ी थाना क्षेत्र के नौडेगा निवासी रूबी देवी ने जिला दंडाधिकारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को आवेदन देकर लापरवाह जेल कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता रूबी ने आवेदन में कहा है कि एक जमानतीय नालिसी मामले में उसके पति प्रमोद महतो न्यायिक अभिरक्षा में गत 26 दिसंबर से काराधीन हैं। उनकी जमानत के लिए न्यायालय में आवेदन दाखिल करने के लिए वकालतनामा पर आरोपी का अंगूठे के निशान के लिए 31 दिसंबर को जेल में जमा किया। वह दो जनवरी को भी जेल कर्मियों ने उपलब्ध नहीं कराया। फलस्वरूप बंद...