संभल, जनवरी 28 -- असमोली। असमोली थाना क्षेत्र के टांडा कोठी ग्रामीण प्रथमा बैंक में क्रेडिट कार्ड/लोन प्रकरण में बड़ी लापरवाही और कथित धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सफातनगर निवासी रोहतास ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि बैंक मैनेजर ने उनसे कुछ कागजों पर हस्ताक्षर कराकर 95 हजार रुपये निकलवा लिए, जबकि वह केवल लोन में जमानती था। मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तत्कालीन और पूर्व बैंक मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रोहतास के अनुसार वर्ष 2016 में गांव के ही देवेश कुमार ने ग्रामीण प्रथमा बैंक टांडा कोठी से लोन लिया था, जिसमें रोहतास को जमानती बनाया गया। आरोप है कि बैंक मैनेजर ने न तो मुख्य ऋणी देवेश कुमार से कोई सख्त वसूली कार्रवाई की और न ही उसके खिलाफ कोई प्रभावी कदम उठाया। इसके बजाय रोहतास को बैंक बुलाकर कुछ...