सीवान, अगस्त 14 -- सीवान। भाकपा माले ने जमादार मांझी के हत्यारा समेत सभी हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही सोहेल मांझी पर हुए फर्जी मुकदमा की जांच कराते हुए उसे वापस लेने की मांग की है। भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि 13 अगस्त की आधी रात को सीवान टाऊन व गोरेयाकोठी थाना की पुलिस सोहेल मांझी को घर से गिरफ्तार कर ली। पता चला कि 16 मार्च को सीवान फतेहपुर के छट्ठीलाल पंडित के पुत्र अंशु कुमार पंडित ने फर्जी केस कर दिया है। उन्होंने कहा कि दरअसल मामला यह डेढ़ साल पहले का है। जबकि सोहेल मांझी के भाई जामदार मांझी को घर से घसीट कर ले जाकर संतु सिंह समेत अन्य अपराधियों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी। इसमें जामदार मांझी खुद बयान दे कर मरे। उसी केस को उठाने के लिए संतु सिंह लगातार कई बार उनके परिवार, रिश्तेदार व शुभचिंतकों को धम...