बगहा, सितम्बर 27 -- नगर निगम क्षेत्र के वार्ड -2 स्थित जमादार टोला में लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। उनका कहना है कि यह इलाका पिछड़ा हुआ है। यहां सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है। इलाके के बुजुर्ग लाल यादव बताते हैं कि पिछले पांच दशक से इस सड़क को देख रहे हैं। कभी भी सड़क का निर्माण ठीक से नहीं हो पाया। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढ़े हैं। यहां तक कि साइकिल भी सड़क पर ठीक से नहीं चल पाती है। उन्होंने बताया कि शहर के अधिकांश मोहल्लों में सड़कों का निर्माण तेजी से हुआ है, लेकिन इस मोहल्ले पर कोई भी ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है। जनप्रतिनिधि आते हैं दिलासा देते हैं फिर चले जाते हैं। मनोज यादव बताते हैं कि प्रत्येक चुनाव में जनप्रतिनिधि आश्वासन देते हैं लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। मिनाजुल हक और निसार अहमद बताते हैं कि हल्...