बिजनौर, फरवरी 16 -- जमात-ए-इस्लामी हिन्द उत्तर प्रदेश पश्चिम इकाई द्वारा महबूब आलम के निवास स्थान पर नशा मुक्ति अभियान के तहत एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया। शनिवार की रात गोष्ठी में नगर अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस व सचिव मौ आशिफ फलाही ने नशे की लत से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान पर प्रकाश डाला। साथ ही, युवाओं को नशे से दूर रखने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्होंने लोगों से 23 फरवरी तक गांव गांव चलने वाले इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा तथा अपने आसपास के लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्...