नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- पुलिस ने गुरुवार को कश्मीर घाटी के पांच जिलों में छापेमारी की। यह कार्रवाई प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) से जुड़े होने के संदेह के आधार पर की। पुलिस ने बताया कि यह छापेमारी अनंतनाग, पुलवामा, बडगाम, कुलगाम और कुपवाड़ा जिलों में की गई। अधिकारियों ने बताया कि छापे जेईआई के सदस्यों और सहयोगियों से जुड़े आवासीय परिसरों और अन्य स्थानों पर मारे गए आतंकवादी नेटवर्क और इसे समर्थन देने वाले तंत्र को ध्वस्त करने के प्रयासों का हिस्सा हैं। पुलिस के मुताबिक, इस कार्रवाई से पहले खुफिया जानकारी मिली थी कि जेईआई के कुछ सदस्य राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। इसके बाद संगठन और इससे जुड़े संस्थानों से संबद्ध व्यक्तियों के घरों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज़ और साहित्य जब्त किया गया है। इस दौरान पुलिस ने उत्तर कश्म...