कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर। जमाअते इस्लामी हिंद ने वक्फ संपत्तियों का ब्योरा उम्मीद पोर्टल पर दर्ज कराने के लिए शनिवार शाम दादा मियां मस्जिद में वर्कशॉप आयोजित की। जमात से वक्फ सेल का गठन किया है ताकि पोर्टल पर समय रहते संपत्तियों को दर्ज कराया जा सके। यहां दिल्ली से आए एक्सपर्ट मोहम्मद अजमल, मशावरत बोर्ड के हाजी अबुल बरकात नजमी, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मोहम्मद सुलेमान और सैय्यद नजमुस्साकिब एडवोकेट ने बताया कि संपत्तियां कैसे पंजीकृत कराई जाएंगी और यह क्यों जरूरी है। इसके लिए हेल्पलाइन भी जारी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...