गुमला, मई 30 -- बसिया, प्रतिनिधि । वीर बिरसा मुंडा के शहादत दिवस नौ जून को रांची में आयोजित होने वाले राजभवन मार्च की तैयारी को लेकर गुरूवार को बसिया प्रखंड के कोनबीर सरहुल मैदान बगीचा में झारखंड नवनिर्माण दल की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता इग्निस सुरीन ने की। बैठक में उपस्थित झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि सहारा इंडिया एपीलाइन, साईं प्रकाश, पल्स, वेलफेयर जैसी कंपनियों में जनता के मेहनत की कमाई फंसी है। यदि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नौ जून को रांची में हजारों की संख्या में लोग राजभवन मार्च करेंगे।पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश उरांव ने कहा कि संगठित प्रयास से ही फंसे धन की वापसी संभव है। मौके पर कृष्ण गोप,अजय बिलूंग,अगस्टिना बाघ,...