नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने शनिवार को मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में हर तरह के उग्रवाद और अतिवाद की निंदा दोहराते हुए कई राष्ट्रीय मुद्दों पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हम इस क्रूर हमले की कड़ी निंदा करते हैं जिसमें बेगुनाहों की जान चली गई। जमाअत हर तरह के उग्रवाद, अतिवाद और हिंसा की कड़ी निंदा करती है चाहे गुनहगार कोई भी हो और उसका मकसद कुछ भी हो। आत्मघाती हमले और बड़े पैमाने पर हिंसा मानव सम्मान, नैतिकता और सभ्यता के हर उसूल का उल्लंघन करते हैं। हर नागरिक और संस्था को आतंकवाद का विरोध करना चाहिए। वायु प्रदूषण के संकट के बारे में सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने अस्थाई उपायों के बजाय पूरे देश में विज्ञान-विधि द्वारा स्थायी साफ हवा की रणनीति अपनाने की अप...