रांची, नवम्बर 20 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जमाअत-ए-इस्लामी हिंद ने पड़ोसियों के अधिकारों को लेकर दस दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करने की घोषणा की है। अभियान 21 से 30 नवंबर तक चलेगा। लक्ष्य अभियान के माध्यम से पड़ोसियों के प्रति अच्छे व्यवहार और सद्भाव की भावना को फिर से जागृत करना तथा सामुदायिक संबंधों को मजबूती प्रदान करना है। दस दिवसीय कार्यक्रम के दौरान संगठन ने विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई है। इनमें विभिन्न धर्मों के पड़ोसियों के साथ मीटिंग, चाय सभाएं, महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम, सफाई अभियान और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं शामिल हैं। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओबैदुल्लाह ने गुरुवार को कहा कि इस्लाम पड़ोसियों के अधिकारों को बड़ा महत्व देता है और इसे एक सामंजस्यपूर्ण समाज की आधारशिला मानता है। सैयद सआदतुल्लाह ने कहा कि अच्...