नई दिल्ली, मई 11 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। जमाअत ए इस्लामी हिंद ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते का स्वागत किया है। संगठन के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने रविवार को जारी बयान में कहा कि यह एक सकारात्मक और आवश्यक कदम है। उन्होंने कहा कि जमाअत संघर्ष में अपनी जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति हार्तिक संवेदना व्यक्त करता है और भारत सरकार से आग्रह करता है कि वह मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान करे। खासतौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आजीविका और संपत्ति की क्षतिपूर्ति की जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...