हापुड़, फरवरी 14 -- जमाअत ए इस्लामी हिंद संगठन प्रदेश में 14 से 23 फरवरी से नशा मुक्ति अभियान चलाकर समाज को नशा मुक्त कराने की पहल करेगा। लोगों को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जाएगा। जमाअत-ए-इस्लामी हिंद हापुड़ के जिला मीडिया प्रभारी डॉ. अय्यूब मंसूरी ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। वर्तमान समय में नशे के विभिन्न रूप शराब, ड्रग्स, गांजा, भांग आदि का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शराब का उपयोग देश में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में हो रहा है, और युवा पीढ़ी इसका शिकार होती जा रही है। अगर नशे को हमारे समाज में नहीं रोका गया, तो आगे जाकर बहुत घातक परिणाम सामने आएंगे। प्रदेश के सभी जिलों में नशा मुक्ति केंद्र और दूसरी योजनाएं आती रहती हैं। मगर नशा करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसी विषम परिस्थिति में बुद्ध...