धनबाद, अगस्त 21 -- झरिया वरीय संवाददाता माइंस रेस्क्यू स्टेशन बस्तकोला के स्थानांतरण के खिलाफ शाहिद अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को कर्मियों ने प्रदर्शन किया। जमस बच्चा गुट के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामकृष्ण पाठक ने कहा कि माइंस रेस्क्यू के महाप्रबंधक एक साजिश के तहत इसे हटाना चाहते हैं।जब से महाप्रबंधक आए हैं तब से कार्यालय में नहीं बैठते हैं। कर्मियों की समस्याएं बढ़ती जा रही है। उसका निदान नहीं हो रहा है। कर्मियों को आवास नहीं मिल रहा है जबकि दूसरे लोगों को जबरन आवास दिया जा रहा है। आरोप लगाया कि राष्ट्रीय पर्व पर भी झंडा फहराने के लिए महाप्रबंधक नहीं आते हैं। मांग किया कि बीसीसीएल के सीएमडी जल्द से जल्द महाप्रबंधक पर कार्रवाई करें। अन्यथा संघ हर स्तर का आंदोलन करने को तैयार है। यह...