रामगढ़, अप्रैल 30 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। जनता मजदूर संघ के भुरकुंडा शाखा सचिव बैजनाथ राय को यूनियन से निष्काषित कर दिया गया है। इस बावत भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी को लिखे गए पत्र में बरका-सयाल क्षेत्रीय सचिव दशरथ कुर्मी ने बताया है कि संगठन विरोधी कार्य को लेकर बैजनाथ राय को निष्काषित करते हुए सभी पदों से मुक्त किया गया है। जब तक भुरकुंडा शाखा कमेटी का पुनर्गठन नहीं हो जाता, तब तक शाखा अध्यक्ष सतनारायण ठाकुर संगठन का सारा काम देखेंगे। वहीं दूसरी ओर सौंदा डी कार्यालय में बुधवार को सीसीएल रिजनल कमेटी की बैठक रिजनल अध्यक्ष कमलेश सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें कथारा में संपन्न वार्षिक अधिवेशन के समीक्षा के अलावा कूपन और आय-व्यय सहित लेखा जोखा देखा गया। इसके अलावा अधिवेशन में दिए गए महामंत्री के निर्देश के आलोक में रिजनल कमेटी गठन हेतु...