धनबाद, दिसम्बर 15 -- सिन्दरी, प्रतिनिधि समाजसेवी व जमसं पूर्णिमा गुट सिंदरी शाखा सचिव वेद प्रकाश ओझा के पूज्य माता पिता की तृतीय पुण्यतिथि पर रविवार को रोहडाबंध दूबे आखाडा परिसर में श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम भजन कीर्तन से की गई। इसके बाद विधिवत सुंदरकांड पाठ किया गया। पाठ के समापन पर सामूहिक आरती की गई। प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद श्रद्धाजंलि सभा में उपस्थितजनों ने बारी बारी से श्री ओझा के दिवंगत माता पिता के चित्र पर उपस्थितजनों माल्यार्पण व पुष्प अर्पितकर श्रद्धाजंलि दी। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं समाजसेवियों तथा जनता मजदूर संघ पूर्णिमा गुट से जुड़े समर्थकों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में झारखंड राज्य ब्राह्मण विचार मंच के अध्यक्ष सोमनाथ त्रिपाठी, बाबू वीर कुंवर सिं...