धनबाद, नवम्बर 5 -- झरिया, प्रतिनिधि धनसार कोलियरी कार्यालय में मंगलवार को सात सूत्री मांग को लेकर जमसं (कुंती गुट) व प्रबंधन के बीच वार्ता हुई। दो घंटे तक चली वार्ता में कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसी भी कीमत पर मजदूरों के हक से समझौता नहीं किया जाएगा। अगर मजदूरों की मांग पूरी नहीं हुई तो विश्वकर्मा परियोजना का कार्य ठप कर दिया जाएगा। शाखा सचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष लगातार बारिश के कारण मजदूरों का आवास जर्जर हो चुका है। छतों से पानी टपक रहा है। इसलिए विशेष पैकेज के तहत कर्मियों की आवास का मरम्मत की जाए। इसके अलावा संडे होलिडे मेमं बढ़ोतरी, जर्जर न्यू स्टोर बनाने, पीने का पानी के लिए आरओ लगाने, मजदूरों के लिए शेड बनाने, महिला कर्मियों के लिए शौचालय बनाने व मजदूरों का प्रमोशन सहित अन्य मांगों पर चर्चा की गई। धनसार कोलियरी प्रबंधन सं...