जमशेदपुर, मई 4 -- जमशेदपुर के साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां अस्पताल की चार मंजिला मेडिसिन वार्ड की छत ढहने से तीन मरीजों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। लापता मरीज श्रीचांद का शव देर रात मलबे में मिला। एनडीआरएफ की टीम भी बचाव में जुटी हुई थी। घटना के बाद देर रात पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा की घटना के लिए जो भी दोषी होंगे, उसपर कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि सबसे ऊपर से गिरी छत नीचे के तल को तोड़ती गई। दूसरी मंजिल पर भर्ती मरीज फर्श टूटकर लटक जाने से नीचे जा गिरे और उनपर मलबा जा गिरा, जिसमें वे दब गए। इनमें दो लोगों लुकास साइमन तिर्की (60) और डेविड जॉनसन की मौत हो गई। दोनों लकव...