जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- पटमदा: डिमना लेक से सटे बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत हलुदबनी ओपी के पास मंगलवार की अहले सुबह एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शहंशाह नाम की स्लीपर बस जमशेदपुर से बोकारो जा रही थी और उसमें दर्जनों यात्री सवार थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार चालक की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है जिसमें बस का आधा हिस्सा एक खेत में घुस गया और पलटने से बच गई। थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है और हलुदबनी ओपी के पुलिसकर्मियों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...