जमशेदपुर, नवम्बर 23 -- एनएच 33 में बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर में 500 मीटर के कुल छह रैंप दोनों तरफ बनाएं जाएंगे, इसकी जानकारी मिलने पर जमशेदपुर सिटीजन फोरम ने डिमना चौक के समीप हस्ताक्षर अभियान चलाया। हस्ताक्षर अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और रैंप के सामने पड़ने वाले प्रतिष्ठान के मालिक उपस्थित हुए। हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व कर रहे भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने बताया कि मात्र तीन किलोमीटर के अंदर लोगों के उतरने और चढ़ने के लिए एनएच के दोनों तरफ कुल छह रैंप बनाए जाएंगे, जिससे रैंप के सामने पडने वाले प्रतिष्ठान और मकान में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। विकास सिंह ने कहा कि पूर्व में एनएचएआई के द्वारा पारडीह से लेकर डांगा तक डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने का प्रस्तावित था, लेकिन बाद में विभाग के द्वारा ...