जमशेदपुर, जुलाई 20 -- जमशेदपुर शहर में पहली बार नाइट रन का आयोजन किया गया। यह आयोजन एक्टिव फॉर एवर और स्टार्टअप की ओर से आयोजित किया गया। इस दौड़ में 320 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अनोखे रन की थीम ग्लो टुगेदर-गो टुगेदर थी। दौड़ की शुरुआत रात के 11 बजे जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के सामने से हुई जो वहीं लौटकर समाप्त हुई। दौड़ में दो से पांच किलोमीटर और 10 किलोमीटर दूरी तक की स्पर्धा रखी गई थी, जिसको धावकों ने बखूबी पूरी किया। इस दौड़ में 10 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के प्रतिभागी शामिल हुए। महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और प्राउड फिटनेस मेडल देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...