जमशेदपुर, दिसम्बर 20 -- जमशेदपुर स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के 2 शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान शिक्षकों ने केंद्र सरकार द्वारा जारी एनपीई (नई शिक्षा नीति) के तहत 2 कक्षाओं को बंद किए जाने संबंधी आदेश पर गहरी चिंता व्यक्त की।शिक्षकों ने बताया कि इस निर्णय में 2 शिक्षकों की भूमिका और भविष्य को लेकर अब तक कोई स्पष्ट स्टेक अथवा दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है, जिससे शिक्षकों में असमंजस और चिंता का माहौल बना हुआ है। प्रतिनिधिमंडल ने इस विषय में हस्तक्षेप कर समाधान की मांग की।मामले की गंभीरता को देखते हुए कुणाल षाड़ंगी ने आश्वासन दिया कि वे मंगलवार को शिक्षा मंत्री के सचिव से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा करेंगे और शिक्षकों के हित में शीघ्र ...