जमशेदपुर, सितम्बर 11 -- पोषण माह के अवसर पर गृह विज्ञान विभाग एवं क्लीनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में पोषण मेला का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. अंजिला गुप्ता की प्रेरणा से आयोजित किया गया। उन्होंने छात्राओं को "सभी के लिए पोषण" के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. राजेन्द्र जयसवाल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. किश्वर इरा, रिसर्च डायरेक्टर डॉ. सुधीर साहू और डॉ. रमा सुब्रमणियन, विभागाध्यक्ष, गृह विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। यह मेला "सभी के लिए पोषण" थीम पर आधारित था।इस मेले के माध्यम से छात्राओं ने स्वस्थ व्यंजनों में नवाचार करते हुए अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया। ...