जमशेदपुर, जुलाई 18 -- जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में भले ही यूजी नए सत्र का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित कर लिया गया हो, लेकिन अभी भी विश्वविद्यालय में यूजी की बची हुई सीटों पर नामांकन लेने की प्रक्रिया चल रही है। विश्वविद्यालय ने इसके लिए तीसरी मेधा सूची जारी कर दी है। इस तीसरी मेधा सूची से अब नामांकन लिए जा रहे हैं। चांसलर पोर्टल पर किए गए आवेदनों के आधार पर जारी इस तीसरी मेधा सूची में बॉटनी, रसायन, गणित, भौतिकी, कॉमर्स, अर्थशास्त्र, हिन्दी, होम साइंस, भूगोल, फिलॉस्फी, पॉलिटिकल साइंस, साइकॉलोजी, संस्कृत, बीबीए, बीसीए, सीएनडी एव बायोटेक की छात्राओं की सूची जारी की गई है। इसी सूची के आधार पर अब बची सीटों पर उनका नामांकन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...