जमशेदपुर, अप्रैल 23 -- जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में आज दिनांक 23 अप्रैल को एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें विगत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मार्मिक अवसर पर कॉलेज के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण और विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से अपराह्न 4 बजे कॉलेज प्रांगण में एकत्रित होकर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।कॉलेज के शिक्षकों ने इस दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि निर्दोष नागरिकों पर किया गया यह कायरतापूर्ण हमला मानवता के खिलाफ है। हम सभी मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।सभा में उपस्थित सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए देश में शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की। क...